Breaking दतिया

इंदरगढ़ नगर के गौसेवकों ने गौवंश के उपचार हेतु वाहन दिलाने के लिए सेवड़ा विधायक को दिया ज्ञापन

दतिया।दतिया जिले के इंदरगढ़ नगर के राधा रानी गौ उपचार केंद्र के गौसेवको द्वारा शुक्रवार सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल को इंदरगढ़ कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में मांग की गई है कि हम सभी को सेवक दुर्घटनाग्रस्त गोवंश का निजी खर्चे पर उपचार करते हैं एवं सड़क एक्सीडेंट में घायल गौ वंश को लाने ले जाने के लिए किराए पर वाहन लेना पड़ता है,कभी कभी देरी होने पर गाय की मौत भी हो जाती है,इसलिए हमें विधायक निधि से एक काऊ कैप्चर (वाहन) दिलाने की कृपा करें, विधायक अग्रवाल ने गौ सेवकों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आप को काऊ कैप्चर उपलब्ध करा दिया जाएगा, सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने गौसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर के युवाओं द्वारा यह एक बहुत ही सरायनीय कार्य किया जा रहा है कहीं भी दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को मौके पर पहुंचकर तुरंत उपचार करवाते हैं गंभीर हालत में पड़ी गौवंश को अपनी दाल मिल रोड स्थित राधा रानी उपचार गौशाला में लाकर इलाज भी करवाते हैं, मैं और मेरी पार्टी के सभी कार्यकर्ता गौसेवको को धन्यवाद देतै है और मैं आश्वासन देता हूं कि शीघ्र ही गोसेवको की मांग पूरी की जाएगी,ज्ञापन देने वालो में गौ सेवक दीपक शिवहरे, मनीष तिवारी,दिनेश यादव, सूरज, संजय पचौरी विपिन दुबे, पिंटू , धांसू, पवन, विनोद यादव आदि गौसेवक उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal