Breaking दतिया

बच्चे राष्ट्र का भविष्य है इनका ख्याल रखना सरकार का दायित्व है – सेवढा विधायक 

दतिया/ स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने एकीकृत हाई स्कूल उचिया पर स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इनका ख्याल रखकर सरकार अपना दायित्व पूरी तरह पूर्ण कर रही है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को दूर गांव से आने जाने के लिए निशुल्क साइकिलों का वितरण वर्ष 2003 से लगातार कर रही है। बच्चों को निशुल्क गणवेश देने का कार्य भी हर वर्ष कर रही है। बच्चों को सरकार द्वारा प्रतिवर्ष निशुल्क पुस्तकें उनके अध्ययन हेतु दी जा रही हैं ।इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से कहा की आगे चलकर आप अपने निर्माण में सहयोगी बनेंगे कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर तो कोई देशभक्त तो कोई वैज्ञानिक बनेगा। इसलिए बच्चो मन लगाकर जिसमें आपकी रुचि है उसे विषय का अध्ययन करो अपने स्कूल अपने गांव अपने देश और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह कमरिया द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री भूपेंद्र कमरिया के अलावा संजीव कमरिया जितेंद्र सिंह रावत कालीचरण लोधी उत्तम सिंह कमरिया आनंद गुप्ता राजेंद्र गुर्जर चंद्रपाल सिंह यादव आशीष कमरिया बंटू पटेल पवन पाठक बबलू कमरिया अंकित कमरिया बल बहादुर सिंह राजपूत सोनू गुप्ता कवि कमरिया आदि उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य धर्मेंद्र दोहरे द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक द्वारा 16 छात्राओं एवं 20 छात्रों को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की मांग पर विधायक श्री अग्रवाल ने स्कूल का गेट एवं ग्राउंड में पेवर ब्लॉक करवाये जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ सौरभ दुबे,सुलेखा सोनी, आकाश यादव, वंदना जाटव साधना श्रीवास्तव, पूजा पांचाल तथा स्कूली छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Abhishek Agrawal