शहर
की प्रमुख दो फर्मो पर जीएसटी ग्वालियर की कार्यवाही में हुआ बडा खुलासा…। दस्तावेज जप्त जाँच में मिली बडी गडबडी।
नगर के पशु चिकित्सालय के सामने जवाहर गंज स्थित मनोज रहेजा हार्डवेयर फर्म एवं ठाकुर बाबा रोड बालाजी मंदिर के पास एवं ग्वालियर झांसी रोड बल्ला का डेरा स्थित मनीष पुत्र हीरा रहेजा मशीनरी स्टोर की फार्म पर एक साथ जीएसटी चोरी के मामले में कार्रवाई 21 जनवरी को की गई थी। ग्वालियर जीएसटी के अधिकारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि दोनों फर्मो पर ₹50 लाख का जुर्माना वसूला गया है साथी अभी भी दस्तावेजों की जांच जारी है जिसमें फाइनल रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है।
वहीं पूर्व में डबरा के प्लाईवुड व्यापारी पर की गई कार्रवाई में जीएसटी विभाग द्वारा ₹80 लाख का जुर्माना वसूला गया है।
