Breaking दतिया

दतिया:आज यूट्यूब पर शिवम गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत होगा माँ पीताम्बरा पर आधारित भजन

दतिया:आज यूट्यूब पर शिवम गोस्वामी द्वारा प्रस्तुत होगा माँ पीताम्बरा पर आधारित भजन

दतिया । देश की प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ पीताम्बरा देवी पर आधारित एक भजन यूट्यूब के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा आज नवसंवत्सर एवं चैत्र नवरात्र के शुभ आगमन पर दतिया के युवा गायक एवं वेदांता म्यूजिक अकादमी के संचालक शिवम गोस्वामी द्वारा माँ पीताम्बरा के भजन “पीताम्बरा माई तेरी जय…….बगलामुखी माई तेरी जय” गाया गया है जिसका प्रमोचन आज 2 अप्रैल 2022 को सुबह 10 बजे शिवम गोस्वामी दतिया नाम के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।
विदित हो कि इस भजन को शिवम गोस्वामी ने लिखने के साथ कंपोज भी किया है और इस भजन को संगीत सिम्फोनिक स्टूडियो झांसी के संचालक विपुल तिवारी ने दिया है साथ ही भजन का निर्देशन देने का काम राजा डांडे द्वारा किया गया है भजन में अभिनय शिवम गोस्वामी एवं मुकुल चौरसिया द्वारा किया गया है
भजन के बारे में बताते हुए शिवम गोस्वामी ने कहा कि इस भजन को सुनकर दतियावासी माँ पीताम्बरा की महिमा से रूबरू होंगे उन्होंने कहा कि इस भजन को प्रस्तुत करते हुए मै गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं
सभी दतियावासी मेरे यूट्यूब चैनल शिवम गोस्वामी दतिया से जुड़े और माँ पीताम्बरा के भजन का आनंद ले आने वाले समय मे आप सभी के सहयोग से ऐसे ही और भी भजन लेके आऊंगा।

hindustan