Breaking दतिया

शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल जिगना में सायकिलों का हुआ वितरण,शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई।

दतिया। सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगना में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य रामनरेश यादव,विशेष अतिथि के तौर पर गजेंद्र सिंह परमार एवं पत्रकार अरुण मिश्रा ने की।वहीं विद्यालय से स्थानांतरित अध्यापकों नरेंद्र शर्मा,मनीष मिश्रा एवं रामनिवास जाटव को भावभीनी विदाई दी।अतिथियों ने छात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य आलोक खरे ने की।कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार मिश्रा ने किया।अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। शिक्षकों ने अपने संबोधन में भावुक हो गए कहा स्थानांतरित जरूर हुए हैं पर सेवा के दायित्वों से नहीं। मैं हमेशा बच्चों के अभिभावक से उन्हें बच्चों के आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरणा देता रहूंगा।इस मौके पर विद्यालय का स्टाफ छात्र छात्राएं एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

sangam