Breaking दतिया

दतिया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में पिंक अलार्म सिस्टम का मॉकड्रिल हुआ संपन्न


——————————————————–
दतिया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नवाचार से खिल उठे महिला मेडीकल स्टाफ के चेहरे

दतिया/ सोमवार को दतिया जिला अस्पताल में दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा की मौजूदगी में पिंक अलार्म सिस्टम का मॉकड्रिल संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री माकिन ने कहा कि महिला सुरक्षा का विषय आज के समय में एक गंभीर विषय है। उन्होंने बताया कि विगत दिवस कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुए हादसे पर मुख्यमंत्री ने भी चिंता व्यक्त की थी तथा इस विषय को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते दतिया जिले में पिंक अलार्म सायरन सिस्टम जैसे नवाचार को शुरू किया गया। उन्होंने सभी मेडीकल आफिसर्स एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर यह उनकी दूसरी बैठक है। पहली बैठक में उन्होंने मेडीकल आफिसर्स एवं स्टाफ से उनकी समस्याएं एवं सुझाव पर चर्चा की थी। जिसके उपरांत लाईट संबधी, सफाई संबधी समस्याओं को हल किया गया था।उन्होंने कहा कि पिंक अलार्म सिस्टम जैसा नवाचार देश में महिला सुरक्षा को लेकर पहला प्रयास है। उन्होंने मॉकड्रिल के दौरान उपस्थित सभी महिला कर्मचारियों को कहा कि वे अब खुद सशक्त महसूस करे और बिना डरे इस सिस्टम का प्रयोग करें। उन्होंने वहां मौजूद सभी डाक्टर्स को तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यदि पेनिक बटन किसी महिला द्वारा दवाई जाती है तो महिला स्टाफ के साथ-साथ पुरूष स्टाफ भी त्वरित मौजूद रहे। उन्होंने डॉ. केसी राठौर केा भी महिला सुरक्षा तथा उनकी समस्याओं पर चर्चा के लिए एक व्हाटसेप ग्रुप ‘‘वुमेन वरियर‘‘ के नाम से बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक हर महिने की जाएगी। साथ ही श्री माकिन ने कहा कि मॉकड्रिल इसी के लिए किया गया है। जिससे यदि कोई कमियां लग रही है तो उन्हे त्वरित ठीक कराया जा सके। साथ ही इसका उपयोग कैसे करना है उसका रिहर्सल किया जा सके। दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने सभी मेडीकल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को इस नवाचार केा सफल बनाने के लिए एकजुटता दिखानी होगी। आपकी सुरक्षा के लिए ट्रेंड पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।चौकी 24 घंटे सक्रिय रहेगी। उन्होंने महिला आफिसर्स एवं स्टाफ को कहा कि डरने की बिलकुल भी जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि इस नवाचार का समय पड़ने पर प्रयोग अवश्य करें। आपके लिए पुलिस तथा प्रशासन हर वक्त सक्रिय रहेगा। आप सभी को जिला अस्पताल से प्रमुख अधिकारियों की सूची उपलब्ध करा दी जाएगी, जिससे जरूरत पड़ने पर आप उनसे संपर्क कर सकें।

sangam