Breaking उत्तर प्रदेश जम्मू और कश्मीर दिल्ली दुनिया देश

दिल्ली ब्रेकिंग सूचना प्रसारण मंत्री ने 10 यूट्यूब चैनल सहित फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर अकाउंट किए बंद जानिए क्या है कारण ,देखें वीडियो खबर

YouTube Channels Blocked : हर एप्लीकेशन की लांचिंग के समय कुछ नियम व शर्ते रखी जाती हैं। जिन्हें उस कंपनी और यूजर्स को मानना ही पड़ता है। इन नियमों और शर्तों को तय करने में देश की सरकार और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का भी अहम रोल होता है। यदि किसी वजह से कंपनी इन नियमों का उल्लंघन करती हैं तो, सरकार या मंत्रालय कंपनी के प्लेटफॉर्म को बिना किसी अनुमति के सस्पेंड या ब्लॉक कर सकती है। ऐसा ही कुछ दुनियाभर में बहुचर्चित वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) के साथ हुआ है। भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 10 YouTube चैनलों ( YouTube Channels) को ब्लॉक कर दिया है।

ब्लाक किए YouTube चैनल :

जी हां, जिस तरह कंपनी द्वारा अपने यूजर्स के अकॉउंट नियमों का उल्लंघन होने पर बैन कर सकती है भले वो कोई बड़ा नेता, सेलिब्रिटी हो या आम आदमी। ऐसे ही सरकार या मंत्रालय भी किसी भी कंपनी के साथ कर सकता है। हालांकि, कई केस में कुछ समय बाद ये अकाउंट वापस रिस्टोर कर दिए जाते हैं, लेकिन कभी कभी किसी बड़े कारण के चलते हमेशा के लिए भी ब्लॉक कर दिए जाते हैं। वहीं, अब खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 10 YouTube चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। बता दें, इन चैनलों पर मौजुद वीडियो को 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था।

मंत्रालय ने दी जानकारी :

इन चैनलों को ब्लाक करने के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘इस तरह के वीडियो में सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने और देश में सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने की क्षमता पाई गई।’ मंत्रालय ने ये दावा तक किया है कि, ‘इन वीडियो की सामग्री में देश में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के इरादे से फर्जी समाचार और फर्जी वीडियो शामिल हैं।’

क्या है पूरा मामला बंद करने के पीछे :

इस मामले में विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि, ‘सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 के प्रावधानों के तहत 23 सितंबर को संबंधित वीडियो को ब्लाक करने के आदेश जारी किए गए थे। अवरुद्ध वीडियो को 1 करोड़ 30 लाख से अधिक बार देखा गया था। वीडियो में सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने और देश में सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने की क्षमता पाई गई थी। जिन वीडियो को ब्लाक किया गया है, उनमें अग्निपथ योजना, भारतीय सशस्त्र बलों, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा तंत्र, कश्मीर आदि के बारे में गलत जानकारी शामिल है। कुछ वीडियो में भारतीय क्षेत्र के बाहर जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों के साथ भारत की गलत बाहरी सीमाओं को दर्शाया गया है।’

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री का बड़ा बयान :केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘मंत्रालय ने देश के खिलाफ जहर उगलने, गलत सूचना के माध्यम से मित्र देशों के साथ संबंधों को तोड़ने के प्रयास के लिए 10 यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित और निलंबित कर दिया है। यह पहले भी राष्ट्रहित में किया गया है। भविष्य में भी ऐसा किया जाएगा।’

क्या कहा सूचना प्रसारण मंत्री ने

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 10 यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया है और उन्हें सस्पेंड एवं डिलीट करवाया है क्योंकि यह चैनल देश के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे थे देश को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था भाई एवं भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा था जो मित्र देश है उनसे संबंध खराब हूं इस तरीके का प्रसार प्रचार किया जा रहा था,, यह पहली बार नहीं है जो 10 चैनल बंद किए जा रहे हैं इससे पहले भी 102 यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया गया है और उनको बंद भी किया गया है चाहे 5 टि्वटर अकाउंट हो या 4 फेसबुक अकाउंट हो 4 इंस्टाग्राम अकाउंट इनको भी पूर्णता बंद किया गया है जो देश के खिलाफ जहर उगलते थे देश को बांटने का प्रयास करते थे भविष्य में अगर कोई भी साइट या चैनल या इंस्टाग्राम एस के भड़काऊ देश के खिलाफ प्रसारण करेंगे उन पर भी कार्यवाही की जाएगी और उनके खिलाफ भी भारत सरकार का सूचना प्रसारण मंत्रालय समय-समय पर कदम उठाता रहेग

 

देखिए वीडियो खबर।  https://youtu.be/CRF_n7e1JPkhttps://youtu.be/CRF_n7e1JPk