दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में विंध्याचल पर्वत पर रतनगढ़ देवी का प्रसिद्ध स्थल विद्यमान है। यह मंदिर मध्य प्रदेश के दतिया जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर मर्सेनी (सेंवढा) गांव के पास स्थित है।इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के दतिया जिले में प्राचीन प्रसिद्ध रतनगढ़ मंदिर परिसर पर नवरात्रि के पवित्र अवसर पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।रतनगढ़ मंदिर पर बच्चियों के लिए कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया।जो अपनी सरलता और भावनात्मक स्पर्श से सभी को भावुक कर गया। इस आयोजन की शुरुआत पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने नन्ही कन्याओं के पूजन कर अपने हाथों से परोसा खाना, उन्हें आदरपूर्वक पूजा गया,मानो वह देवी का आह्वान कर रहे हों। कन्या भोज के दौरान एसपी ने पुलिस स्टाफ को अपने हाथों से परोसा खाना।इस दौरान सेवढ़ा एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।




