दतिया।जिला अस्पताल में मनाया गया मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ जिला चिकित्सालय अस्पताल विगत दिवस विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में, सीएमएचओ डॉ. आर. बी. कुरेले और सिविल सर्जन डॉ. के. सी. राठौड़ के उपस्थित में जिला अस्पताल दतिया मे मानसिक रोग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 80 मरीजों की स्कीनिग करी गई। इस आयोजन सीएचओ छात्रों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर पोस्टर प्रतियोगिता और एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।इस आयोजन में डॉ. कुरेले, डॉ. राठौड़ एवं डॉ. शाक्य ने अपने विचार व्यक्त करे। मन कक्ष दतिया की टीम से डा. अजब सिंह, डा अर्जित गौरव, रूचि पटेल ,डॉ. सौमित्र बुधौलिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राहुल सिंह, पुष्पेंद्र कौरव एवं अमन श्रीवास्तव एवं चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र सहित जिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहा।




