मध्यप्रदेश

लियर डबरा ब्रेकिंग  साख सहकारी संस्था पर जिला प्रशासन की कार्रवाई दस्तावेज जप्त कर जांच शुरु। 1100 करोड़ रुपए के लेन-देन का हुआ खुलासा

लियर डबरा ब्रेकिंग  साख सहकारी संस्था पर जिला प्रशासन की कार्रवाई दस्तावेज जप्त कर जांच शुरु। 1100 करोड़ रुपए के लेन-देन का हुआ खुलासा

इन दिनों बैंकों की तर्ज पर काम करने वाली सोसाइटियों बाढ़ आ चुकी है जिसमें काले धन को सफेद बनाने की कवायद चल रही है। कुछ सफेदपोश की आड़ में तो कुछ ने खाकी की आड़ में तो कुछ नए प्रॉपर्टी की आड़ में तो कुछ नहीं दबंगई की आड़ में काली कमाई करके बैंकों की तर्ज पर काम करने वाली सोसायटी बनाकर बैंक खोल दी जिस पर अब सरकार की नजर पढ़ने लगी है इसी के चलते शुक्रवार को ग्वालियर दाल बाजार की एक गली में बने मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित यूनाइटेड को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड का कार्यालय संचालित हो रहा था। इस दफ्तर में बैंक की तरह लेन-देन, ऋण देने और अन्य वाहन फाइनेंस। इस सोसायटी के संचालक डबरा निवासी विपिन कुमार झा बताए गए हैं।

यूनाइटेड फर्जी बैंक की 5 शाखाएं।
यूनाइटेड को ऑपरेटिव सोसाइटी की पांच अन्य शाखाएं भी संचालित है जो डबरा पिछोर भितरवार ग्वालियर दिनारा संचालित की जा रही हैं शुक्रवार को ग्वालियर के अलावा तहसील रोड स्थित डबरा की ब्रांच को भी डबरा एसडीएम प्रदीप शर्मा आदेश पर आनंद गोस्वामी द्वारा सील किया गया है।

डबरा में संचालित हो रही है 2 दर्जन से अधिक फर्जी बैंकें।

इस तरह की सोसाइटी बनाकर डबरा शहर में भी संचालित हो रही हैं फर्जी बैंक के जो बैंक की तरह काम करके सभी प्रकार के खाते खोले जा रहे हैं लोन दिए जा रहे हैं जिसमें होम लोन गोल्ड लोन वाहन लोन आदि प्रकार से फर्जी बैंक काम कर रही हैं जिसमें अधिकतर देखा गया है कि काले धन को सफेद बनाने के लिए ही इस प्रकार की बैंक संचालित की जा रही है जिससे सरकार को यह दिखाया जा सके कि जो पैसा इनके पास आया है वह बैंक के माध्यम से ब्याज के रूप में प्राप्त हुआ है।

hindustan