Uncategorized

डबरा…..वर्दी बनी मासूम बच्चों के लिए भगवान।

डबरा सिटी थाने मैं आज पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की दो मासूम बच्चे तोलू ,मोलू जिनकी उम्र 5 वर्ष है मां गायत्री मंदिर से कहीं गुम हो गए हैं।
सूचना पर नवीन डबरा सिटी थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने तत्काल दो टीम गठित कर मासूम बच्चों की खोज बिन शुरू की।

एक टीम में एएसआई डी.के. दीक्षित एवं सहायक अधिकारी अतुल सिंह चौहान साथ में आरक्षक राजेंद्र दुबे ने शहर भर के मुख्य चौराहों, पर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं अपने खुफिया तंत्र से मासूम बच्चों को खोजना शुरू किया।
2 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद दोनों मासूम बच्चों को ग्राम इटायाल गाव मे घुमते मिले

डबरा सिटी पुलिस ने दोनों मासूम बच्चों को परिजनों को

hindustan