दतिया। सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक घनश्याम सिंह शुक्रवार को सेंवढ़ा क्षेत्र के इन्दरगढ़ नगर में पूर्व पार्षद संतोष दांतरे के निवास पर भागवत कथा के उपरांत आयोजित पूर्णाहुति हवन में सम्मलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने अनुष्ठान में शामिल होकर यज्ञवेदी में संविदा समर्पित की तथा यज्ञ नारायण भगवान को दंडवत प्रणाम किया तथा दांतरे परिवार के सदस्यों ने पूर्व विधायक श्री सिंह का तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया। इसके पश्चात पूर्व विधायक श्री सिंह ने ग्राम सेंगुवा पहुंच कर पूर्व सिंचाई अध्यक्ष प्रेम कुमार कुशवाहा की माताजी के निधन पर शोक संतृप्त परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत पूण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।




