
दतिया। नवरात्रि के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शक्तिपीठ स्थल पीतांबरा पीठ मंदिर में पहुँचकर माई की विशेष पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। यह अवसर शारदीय नवरात्रि का था, जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवी माँ के दर्शन के लिए पीतांबरा पीठ पहुँचते हैं।
डॉ. मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए मंदिर में स्थित वानखंडेश्वर महादेव का भी जल अभिषेक किया और शांति, समृद्धि एवं राज्य के कल्याण की कामना की। पीतांबरा पीठ, जो अपनी आध्यात्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है, विशेष रूप से नवरात्रि के दौरान भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है।
डॉ. मिश्रा ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं से मुलाकात भी की और राज्य में शांति व प्रगति की कामना की।




