Breaking दतिया

बुंदेलखंड कायस्थ महासभा द्वारा मनाई शास्त्री जी की जयंती

दतिया- बुंदेलखंड कायस्थ  महासभा जिला इकाई दतिया द्वारा बड़े ही धूमधाम से लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सुभाष चंद्र बोस विद्यालय उन्नाव रोड पर एकत्रित कायस्थ बंधुओ द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के बारे में व्याख्यान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित संघ के संरक्षक संतोष श्रीवास्तव एवं सोम खरे ने उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। अपने  वक्तव्य में अवधेश सक्सेना जी ने कहा कि शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतरना और आने वाली पीढ़ी को उनके विचार और चरित्र के बारे में बताना समाज के उत्थान के लिए अति आवश्यक है। जिससे आने वाली पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में उनके पद चिन्हों पर चलकर अपना भविष्य संभाल सके। इस अवसर पर  विशेष अतिथि मनीष सक्सेना,संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद सक्सेना,उपाध्यक्ष राजदीप श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर श्रीवास्तव,सदस्य आनंद खरे एवं जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव आदि बहुत से कायस्थ बन्धू उपस्थित थे

 

sangam