भांडेर तहसील के ग्राम धमना में किसानों के खेतों मैं धान की खड़ी फसलें डूबी किसान परेशान मीडिया से लगाई गुहार
आपको बता दें भांडेर तहसील के ग्राम धमना में किसान कालीचरण व अन्य किसानों के द्वारा बताया गया लगातार भांडेर तहसील क्षेत्र में 12 घंटे से हो रही तेज बारिश के कारण धान की फसलें डूब कर हो चुकी है नष्ट किसान का रो रो कर बुरा हाल मीडिया से लगा रहा गुहार प्रशासन से लगा रहा गुहार खेतों में भरा हुआ है पानी किसान के खेत में खड़ी फसलों से लाखों रुपए की लागत की फसल पानी में डूब कर हुई नष्ट किसान के द्वारा बताया गया एक हफ्ते में कट जाती धान की खड़ी खेतों में फसल लेकिन 12 घंटे से लगातार चल रही तेज बारिश और तेज हवा के कारण उसकी फसल हो चुकी है नष्ट ।।




