दतिया।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सिलेंस शासकीय पी जी कॉलेज दतिया में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत महाविद्यालय परिसर को कचरा और पॉलीथिन मुक्त करने हेतु स्वच्छता अभियान संस्था के प्राचार्य डॉ. डी.आर. राहुल की उपस्थिति और डॉ. मुकेश सिंह गुर्जर स्पोर्ट्स ऑफिसर के नेतृत्व में चलाया गया, इस अभियान में शामिल सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ प्राचार्य द्वारा दिलाई गयी, इस स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के स्पोर्ट्स क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सीसी. के विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के सदस्य के रूप में डॉ. राहुल श्रीवास्तव, डॉ.आशीष राहुल, श्री प्रबल राहुल, राजेंद्र राहुल, राम रातन, जयनारायण संतोष चौरसिया तथा विद्यार्थियों में प्रमुख रूप से केतन कुशवाह, अर्जुन कुशवाह, शिवा, आयुष सविता, रामेन्द्र, उपेंद्र, रौनक़, माहि मनीष, सागर, निखिल प्रीतम, अर्पिता, प्रतिभा, शीतल, कंचन, समीक्षा, अम्बिका, निशा, रश्मि, साक्षी शर्मा की सक्रिय सहभागिता रही।




