Breaking दतिया

स्वभाव-स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत भाण्डेर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयेाजन किया गया

दतिया।शासन के निर्देशानुसार पूरे मध्य प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबरतक स्वभाव- स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के अंतर्गत आज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाण्डेर में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयेाजन किया गया है।शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भाण्डेर एमएस सयैम ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई मित्र स्वच्छता के सच्चे सिपाही है, जो ग्राम में स्वच्छता की अलक जगा रहे है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ्य मन रहता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए। शिविर में खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भाण्डेर डॉ. आरएस परिहार ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आहार में संतुलित भोजन लेना चाहिए एवं समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करना चाहिए।

स्वास्थ्य शिविर में डॉ सिद्वार्थ चौधरी, विवेक शर्मा, भगतराम भगत,अखिलेश दीक्षित, राजेन्द्र कुशवाहा, राजेश दीक्षित, रामजीशरण कौरव,राजबहादुर दोहरे, श्री शैलेन्द्र यादव, देवेन्द्र राजपूत,  बृजेन्द्र जाटव,जयपाल, पार सिंह राजपूत,अरूण दुवे, श्रीमती गीता यादव, श्री लोकेन्द्र परिहार, विजय यादव,शिवम तिवारी, जितेन्द्र शर्मा, लाखन सिंह यादव एवं 98 सफाई मित्र व स्वच्छाग्राही सहित सचिव, जीआरएस, आमनागरिक उपस्थित रहे।

sangam