थाना प्रभारी ने तहसीलदार को लिखा पत्र,आरोपियों की सम्पत्ति राजसात करने की भी कर रही तैयार
————————————————————–
दतिया।राजवीर गुर्जर हत्याकांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग।हत्या के 7 दिन बाद भी फरार है हत्यारोपी, दहशत में है मृतक परिजन। मृतक के परिजनों ने एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा से की हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग।परिजनों ने बंटी यादव, संदीप यादव और पवन यादव को जल्द गिरफ्तार करने और तीन अन्य हत्यारोपियों को चिन्हित कर एफआईआर में नाम बढ़ाने की मांग की है। रामपाल गुर्जर ने एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा से की फरार आरोपियों की चल अचल सम्पत्ति राजसात करने की मांग, सूत्रों का दावा उनाव थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर ने दतिया तहसीलदार को लिखा पत्र,आरोपियों की चल अचल सम्पत्ति का मांगा विवरण।तहसील से आरोपियों की सम्पत्ति का विवरण मिलते ही उनाव थाना पुलिस आरोपियों की चल अचल सम्पत्ति राजसात करने की भी कर रही तैयार।दरअसल विगत दिनों इकारा गांव निवासी रामपाल सिंह गुर्जर का 14 वर्षीय बेटा घर के बाहर दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था। तभी तीन अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी। गोली युवक के पेट को चीरते हुए पार हो गई। फाइरिंग से मौके परअफरातफरी मच गई। ग्रामीण घायल युवक को लेकर जिला अस्तपाल पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस लगातार आरोपियों की तालाश में जुटी हुई है।




