Breaking दतिया

प्रदेश सरकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत – धीरू दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि

दिव्यांगजन प्रत्येक क्षेत्र में छू रहे आसमान – कमलेश भार्गव (IAS)

 

शासन की योजनाएं दिव्यांगजनों के लिए कल्याणकारी – सुदीप तिवारी, संचालक बाल प्रगति संस्थान

दतिया/सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को ट्राईसाइकिल वितरण का कार्यक्रम जिला पंचायत दतिया के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत कमलेश भार्गव (आईएएस) एवं बाल प्रगति संस्थान संचालक सुदीप तिवारी व अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण की गई। इस दौरान बाल प्रगति संस्थान संचालक सुदीप तिवारी द्वारा नशे के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक कर जिले वासियों से नशा मुक्ति की अपील भी की गई।इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग से संजय पटेल, नरेंद्र दुबे, अर्पित गोस्वामी, कुलदीप शर्मा, शैलेंद्र गुर्जर, हरिकिशन कुशवाहा, वैभव खरे, निधी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

sangam