दतिया।पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विगत दिनों पीतांबरा पीठ के सामने बनी मल्टी पार्किंग के गढढें में डूबने हुई घटना में रूपनारायण उर्फ बिटटू शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासीबीएसएनएल आफिस के पास दतिया की मौत हो गई थी। विटटू शर्मा ने मृत्यु पर शासन द्वारा स्वीकृत की गई चार लाख की आर्थिक सहायता राशि का स्वीकृति पत्र उनके परिजनों को प्रदान किया।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला,तहसीलदार दतिया बृजमोहन आर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।




