विश्व हृदय रोग दिवस के अवसर पर लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
दतिया/ सितम्बर 2024 को डॉ हेमंत कुमार जैन के निजी परामर्श केंद्र जो कि हनुमान गढ़ी चैतन्य आश्रम के पास है के द्वारा इस वर्ष का नौवां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 84 मरीजों ने परामर्श लिया और इलाज कराया
यह शिविर डॉ जैन ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर लगाया
डॉ जैन के अनुसार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के द्वारा ऐसे मरीजों को मदद मिलती है जो कि प्राइवेट चिकित्सकों की फीस नहीं दे पाते हैं , डॉ हेमंत जैन इस साल 8 निशुल्क शिविर लगा चुके थे और यह 9 वा निशुल्क शिविर था| शिविर के दौरान दवाओं पर 20% एवं जांचो पर 30% की छूट दी गयी |
इस दौरान समाज सेवी कौशल पाठक , सोनू एवं नरेंद्र कुशवाह , अनिल शाक्य एवं मयंक पुरोहित का सहयोग रहा|




