दतिया।दतिया के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में भांडेर रोड पेट्रोल पम्प के पास दो मोटर साईकिल का एक्सिडेंट हो जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में शुक्रवार को रात्रि 8 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सैनिक हरि मोहन एवं पायलट जनवेद सिंह यादव ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि खिरिया से दतिया तरफ जा रहे व्यक्ति की मोटर साईकिल में अज्ञात मोटर साईकिल चालक ने टक्कर मार दी थी जिसमे एक व्यक्ति कृष्णा कुशवाहा पिता आसाराम कुशवाहा उम्र 32 साल गंभीर रूप से घायल हो गया था। डायल-112/100 स्टाफ ने घायल व्यक्ति को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है




