Breaking दतिया

सिविल लाइन पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

दतिया। ब्रेकिंग,,,

*सिविल लाइन पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

*
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर *धर्मेंद्र पुत्र खुशीराम यादव 28 साल निवासी गोविंद मंदिर पट्ठापुरा* को भांडेर तिराहा से किया गिरफ्तार।
*पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक क्रमांक एमपी 32 एमजे 4841* व एक सीडी डॉन काले रंग की बाइक बरामद की हैं।
*आरोपी चोर भांडेर तिराहा पर बाइक गिरवी रखने की* फिराक में था।
*सिविल लाइन टीआई राकेश साहू व उनकी टीम की कार्रवाई।*

hindustan