Breaking दतिया

सी.के. नायडू ट्रॉफी में ग्वालियर डिविजन से अक्षय और शिवम का चयन किया गया

दतिया। अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी के लिए मध्य प्रदेश टीम में ग्वालियर डिविजन से दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें बल्लेबाज के रूप में शिवम कुशवाहा ग्वालियर एवं दतिया से अक्षय शर्मा गेंदबाज के रूप में मध्य प्रदेश टीम में चयनित किए गए हैं। अक्षय शर्मा के चयन से दतिया क्रिकेट खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं जूनियर खिलाड़ियों ने  बधाई दी है। दतिया क्रिकेट के लिए अक्षय शर्मा एक उदीयमान और प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उनकी मेहनत और लगन से ही यह सफलता उन्हें प्राप्त हुई है। अक्षय शर्मा जो अशोक शर्मा के सुपुत्र हैं। 29 वीं बटालियन में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं। अक्षय के चयन पर ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रशांत मेहता एवं सचिव संजय आहूजा ने दोनों खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई प्रेषित की है। प्रतियोगिता के लिए रवाना होने से पूर्व दतिया रेलवे स्टेशन पर एसपी स्टेनो सूरज मुदगल ने पुष्प माला पहनाकर उनको अच्छे प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अनिल शर्मा, राजवीर सिंह सहित परिजन उपस्थित रहे।

sangam