दतिया

ग्राम उचिया में पुरानी रंजिश को लेकर ग्रामीण भा जा पा मंडल अध्यक्ष के भाई के साथ घर में घुसकर 3 लोगों ने की मारपीट मामला दर्ज

इंदरगढ़ दतिया/ थाना क्षेत्र के ग्राम उचिया में रंजिश को लेकर इंदरगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र कमरिया के भाई के साथ घर में घुसकर 3 लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट की वृद्ध पुरुष हुई घायल ।फरियादी जितेंद्र कमरिया पुत्र जगमोहन उम्र 22 वर्ष में रिपोर्ट दर्ज कराई की दोपहर में पहलवान कमरिया चरू लेकर आ रहा था । वह मुझसे टकरा गई । तो मैंने कहा देख कर चला करो तो पहलवान ने चरू से डंडा निकालकर  मुझसे मारपीट करने लगे मैं बचकर घर में जाकर छुप गया । पहलवान कमरिया अपने साथ गोपाल कमरिया नकुल कमरिया को साथ लेकर बंदूक कट्टे एवं लाठी लेकर मेरे घर में घुसकर मेरे ताऊ बलराम  कमरिया उम्र 65 वर्ष  के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे आवाज सुनकर मेरे भाई भूपेंद्र कमरिया अन्य साथियों ने  ताऊ  एवं मुझे बचाया घायल अवस्था  में इंदरगढ़ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया । पुलिस ने धारा 452 323 294 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया

hindustan