भितरवार — देश में बीते पांच दिनों से अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध और हिंसा-बवाल के बीच भारतीय सेना की ओर से अग्निवीरों की भर्ती के लिए सेवा शर्तों की जानकारी साझा की गई है। सेना के अनुसार सेनाओं की औसत उम्र कम करने के लिए यह योजना लागू की गई है। देश मे पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने या हिंसा में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रखने का आदेश जारी किया है। केंद्र की ‘अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच कुछ संगठनों ने आज यानी सोमवार (20 जून) को सोशल मीडिया के माध्यम से भारत बंद का आह्वान किया है। पिछले 5 दिनों से चल रहे हंगामे बाद आज छठा दिन है । हालांकि, इस भारत बंद को लेकर किसी भी राजनीतिक दल ने कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी थी या फिर किसी भी राजनीतिक दल ने कोई आह्वान नहीं किया था। लेकिन, सोशल मीडिया पर यह खबर लगातार आ रही थी कि 20 जून को भारत बंद रहेगा, चक्का जाम रहेगा । सोमवार शाम 4 बजे तक ग्वालियर जिले के भितरवार में बंद का कोई असर नहीं दिखा ।हालांकि सोशल मीडिया पर आ रही इन खबरों से प्रशासन अलर्ट पर रहा । सोशल मीडिया पर भारत बंद की खबर के मद्देनजर सभी जिलों के स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट पर रहा । और भितरवार में भी मुख्य चौराहों पर पुलिस बल तैनात नजर आया लेकिन भारत बंद भितरवार में पूरी तरह बेअसर नजर आया ।।
भितरवार से – कृष्णकांत शर्मा की खबर




