Breaking दतिया

दतिया महोत्सव की डूबी नैया को बाहर निकाला हिमेश रेशमिया ने, दो दिन नहीं आई भीड़ तीसरे दिन पुलिस के कुछ कर्मचारियों ने बिगाड़ी व्यवस्थाएं

पुलिस के कर्मचारी कार्यक्रम के दौरान सुपरस्टार के साथ ले सेल्फियां तो कोई बात नही , आमजन ले सेल्फियां तो कोई बात नहीं, कार्यकर्ता ले सेल्फीया तो कोई बात नहीं, धक्का-मुक्की सिर्फ पत्रकारों को सहन करना पड़ता है, पुलिस के कर्मचारी सिर्फ पत्रकारों से धक्का-मुक्की करना जानते हैं

…………………………………….

दतिया/ इस बार दतिया महोत्सव मैं पिछली बार से कुछ कम रौनक देखने को मिली क्योंकि लगातार 2 दिन से दतिया महोत्सव की डूबी नैया को रॉकस्टार सिंगर हिमेश रेशमिया ने आखिरी दिन पूरी कर दी क्योंकि 2 दिन से स्टेडियम ग्राउंड में खाली पड़ी कुर्सियां आखिरी दिन भीड़ इतनी थी स्टेडियम ग्राउंड पूरा खचाखच भर गया जब हिमेश रेशमिया ने अपने गानों की प्रस्तुति दी तो श्रोता उथल-पुथल करने लगे वहां पर खड़े पुलिस के जवान भी अपने आप को रोक नहीं पाए और सेल्फी लेने लगे जब वहां खड़े लोग एवं कार्यकर्ताओं ने मोबाइल निकालकर सेल्फी लेनी चाहिए तो पुलिस के कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की कर उनको बाहर निकाला तभी वहां पर खडे पत्रकारों के साथ भी पुलिस प्रशासन के कुछ कर्मचारियों की अमानवीयता सामने आई है पत्रकारों के साथ भी अभद्रता एवं धक्का-मुक्की की गई,

जानकारी के मुताबिक बता दें कि पुलिस प्रशासन के कुछ कर्मचारियों ने तो कुछ, आम लोगों के साथ तो मारपीट भी कर दी,

कार्यक्रम तो होते एवं और जाते रहते हैं लेकिन जनता वही रहती है पुलिस प्रशासन का इस तरीके का अमानवीय चेहरा देखने को मिल रहा है दतिया में सेल्फी में पुलिस फोटो में पुलिस लाठियों में भी पुलिस, फिर आम जनता का क्या होगा,

दतिया में गृहमंत्री की महानता

कार्यक्रम के दौरान कुर्सी छोड़ जनता के बीच में क्यों बैठते हैं, क्योंकि गृहमंत्री दतिया की जनता को अपना परिवार अपना घर हमेशा मानते हैं इसलिए वह जनता के बीच में बैठते हैं, और उनका पूरा परिवार दतिया के लोगों की सेवा में बना रहता है, और दतिया में एक से बढ़कर एक कार्यक्रम जैसे, दतिया महोत्सव, फाग महोत्सव, अनेकों अनेक कार्यक्रम देते रहते हैं दतिया के लोगों के लिए,,

लेकिन जरूरत है कार्यक्रम को संभालने वाले लोगों की देखना चाहिए पुलिस प्रशासन की क्या है व्यवस्थाएं , क्यों हर बार कार्यक्रम होने के बाद खबरें निकल कर आती है कि कार्यक्रम में कुछ ना कुछ चूक हुई है, 🤝

hindustan