Breaking मध्यप्रदेश सीहोर

बड़ी खबर सीहोर जिले के ग्राम चंदेरी से है जहां शासकीय प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी देखे वीडियो

बड़ी खबर सीहोर जिले के ग्राम चंदेरी से है जहां शासकीय प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी

आपको बता दें की स्कूल के छात्र बाहर ग्राउंड में थे और यह बड़ी घटना होने से बची आपको बता दें कि ऐसे शासकीय स्कूलों की छत की मरम्मत नहीं कराई गई जिसके कारण यह स्कूल की छत भरभरा कर गिरी हो सकता था बड़ा हादसा तभी स्कूल की प्राचार्य जोशी मैडम द्वारा चंदेरी के समाजसेवी एमएस मेवाड़ को अवगत कराया तुरंत ही समाज सेवी एमएस मेवाड़ तुरंत शासकीय स्कूल पहुंचे और उन्होंने मरम्मत कराने हेतु शासन एवं प्रशासन से मांग की साथ ही सीहोर नायब तहसीलदार सैफ अली जैन को अवगत कराया और नायब तहसीलदार ने प्राचार्य मैडम से कहा आप शिक्षा विभाग के लिए लिखित में भेजें
मीडिया रिपोर्ट हिंदुस्तान टुडे
सीहोर जिले के ग्राम नहीं चंदेरी की शासकीय प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग का छत अचानक भरभरा के गिरा गनीमत रही कि उस समय भी स्कूल के बच्चे हैं बाहर थे इस बात को लेकर स्कूल की प्रचार जोशी मैडम द्वारा ग्राम चंदेरी कई समाजसेवी एमएस मेवाड़ा को अवगत कराया श्री मेवाडा ने शासकीय प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग की मरम्मत कराने हेतु शासन प्रशासन से मांग की है साथ ही सीहोर तहसील के नायब तहसीलदार शेफाली जैन मैडम को भी समाजसेवी मेवाड़ा द्वारा स्कूल की छत की गिरी हुई से नायब तहसीलदार मैडम को मौके पर अवगत कराया इस मौके पर नायब तहसीलदार मैडम द्वारा स्कूल की प्रचार जोशी मैडम से बोला कि आप तत्काल अपने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिख करके दीजिएगा साथ ही श्री मेवाडा द्वारा शासन प्रशासन से शीघ्र स्कूल की मरम्मत कराने की मांग की गई है ईश्वर की कृपा रही की कोई बड़ी घटना अनहोनी ना घटी क्योंकि बच्चे स्कूल से बाहर खेल रहे थे

hindustan