Breaking दतिया

परिवार न्यायालय दतिया में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया 

दतिया।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सोमवार को परिवार न्यायालय दतिया में मध्यस्था जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा उपस्थित पक्षकारों को बताया कि पति- पत्नी के अलग रहने के कितने नुकसान होते हैं उनके बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर भी असर पड़ता है इसलिए मनमुटाव को न्यायालय में ना लाकर आपसी समझाईश से समाप्त कर खुशहाल जीवन व्यतीत किया जा सकता है, कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि कुमारी निधि मोदिता पिंटो सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित पक्षकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यस्थता प्रक्रिया सरल एवं निष्पक्ष आधुनिक प्रक्रिया है इनके द्वारा मध्यस्थ अधिकारी दबाव रहित वातावरण में दोनों पक्षों के विवादों का निपटारा करते हैं एवं विवाद का हमेशा के लिए प्रभावी एवं सर्वमान्य समाधान होता है ,समाधान में दोनों पक्षों की सहमति को महत्व दिया जाता है उन्होंने बताया कि मध्यस्था प्रक्रिया के माध्यम से पकड़ का त्वरित निराकरण होता है

आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में श्रीमती विभूति तिवारी जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्तागण पक्षकारगण एवं आमजन मौजूद है।

Abhishek Agrawal