Breaking ग्वालियर

पौधारोपण से ही बना रहेगा प्रकृति का संतुलन – श्यामू श्रीवास्तव

भितरवार — भितरवार तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने शनिवार सुबह अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण किया और लोगों से कहा कि पर्यावरण के प्रति हम लोगों की लापरवाही के चलते ही आज हमारे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है । कुदरत के इस बिगड़े हुए संतुलन ने पर्यावरण और बारिश का चक्र ही बिगाड़ कर रख दिया है । इसलिए आज अगर हम ने धरती, पानी और अन्य कुदरती स्त्रोतों की संभाल न की तो भविष्य में हमें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं । वृक्ष सुदंरता और हरियाली के साथ प्राणवायु आक्सीजन देते हैं। पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं। दैवीय आपदाओं जैसे, बाढ़, सूखा तथा केदारनाथ जैसी त्रासदियों के साथ ग्लोबल वार्मिंग को रोका जा सकता है। हमें वन मित्र बनकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए। एक जागरूक नागरिक का दायित्व निभाते हुए वन, वृक्षा संपदा, जल व मृदा के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। भारत हमारा देश है। इसे महान बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इस अवसर पर अरविंद श्रीवास्तव , विकास यादव पटवारी धर्मपाल सेन , पिंटू अग्रवाल , कपिल जैन , जीवन रावत , छोटू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

 

भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर

पौधारोपण करते हुए

Abhishek Agrawal