Breaking भोपाल

Bhopal: शहर में 05 अगस्‍त को क्‍या हैं खास कार्यक्रम, कहां-कहां होगी विद्युत कटौती, जानिए यहां

Today in Bhopal: शहर में 05 अगस्‍त को क्‍या हैं खास कार्यक्रम, कहां-कहां होगी विद्युत कटौती, जानिए यहां

आप गौहर महल में सावन मेला, मानव संग्रहालय व जनजातीय संग्रहालय में प्रदर्शनी, रविशंकर नगर में सिल्‍क इंडिया प्रदर्शनी का लुत्‍फ उठा सकते हैं।

Today in Bhopal: शहर में 05 अगस्‍त को क्‍या हैं खास कार्यक्रम, कहां-कहां होगी विद्युत कटौती, जानिए यहां
Today In Bhopal: भोपाल/अनलॉक का दायरा बढ़ने के साथ ही शहर में रचनात्मक तथा व्यावसायिक गतिविधियां भी धीरे-धीरे पुन: शुरू होने लगी हैं। लोग भी अब घूमने हेतु बाहर निकल रहे हैं। किंतु आप यह भी न भूलें कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी कायम है। ऐसे में हमारी सलाह है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्‍य करें और सुरक्षित शारीरिक दूरी का ख्‍याल रखें। आप कहीं पर भी जाएं, कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करें। यहां हम आपको गुरुवार 05 अगस्‍त को शहर में होने वाले चुनिंदा कार्यक्रमों की जानकारी दे रहे हैं। इससे आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी हो सकती है/
सावन मेला- लंबे अंतराल के बाद गौहर महल में राज्यस्तरीय सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है। मप्र हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा आयोजित शिल्प प्रदर्शनी में प्रदेश भर के हस्तशिल्प उत्‍पाद उपलब्ध है। यहां झूले और संगीत की भी व्यवस्था है। प्रदर्शनी दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक देखी जा सकती है।
फिल्‍म प्रदर्शन – अरेरा हिल्‍स पर स्‍थित शौर्य स्मारक के मुक्ताकाश मंच पर सैन्य फिल्म का प्रदर्शन शाम सात बजे से किया जाएगा।
एकता दिवस : पुराने शहर के मालीपुरा स्वर्णकार समाज द्वारा एकता दिवस का आयोजन शाम पांच बजे किया जाएगा। आयोजक मप्र स्वर्णकार समाज कल्याण समिति है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार की बहनों को एमपीनगर गायत्री शक्तिपीठ में राखी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे से आरंभ होगा।

माह का प्रादर्श : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में अगस्‍त माह के प्रादर्श के तहत संथाल जनजाति के प्राचीन वाद्ययंत्र ‘काठ बनम” का प्रदर्शन किया गया है। यह बंगाल के प्राचीन वाद्य यंत्रों में से एक है। दर्शक इसे सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे देख सकते हैं।

चित्र प्रदर्शनी : मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में गोंड चित्रकार सुशीला मरावी के चित्रों की प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से देखी जा सकती है।

सिल्क इंडिया प्रदर्शनी : रविशंकर नगर कम्युनिटी हॉल में सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में प्रदेशभर के बुनकर अपनी हस्तकला का नमूना लेकर आएं हैं। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक देखी जा सकती है।
बिजली कटौती – आज शहर के मुक्तिधाम कोलार रोड और 40 झुग्गी क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे बिजली बंद रहेगी। वहीं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक क्रिस्टल एचआइजी व एचआइजी क्वाटर क्षेत्रों में भी बिजली बंद रहेगी। विद्युत तारों व उपकरणों के सुधार के लिए बिजली बंद की जाएगी।
hindustan

error: Content is protected !!