दतिया जिला पंचायत पर बीजेपी का कब्जा इंदिरा धीरू दांगी बनी अध्यक्ष 80 के दशक में ससुर मनसा राम के नाम से कपता था चंबल
जिले की सबसे बड़ी कुर्सी जिला पंचायत पर बीजेपी ने अपना कब्जा जमा लिया है यहां वार्ड नंबर 4 सिनवल से विजय हुई जिला पंचायत सदस्य भाजपा समर्थक इंदिरा धीरू दांगी अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुनी गई है वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड नंबर 10 सोपान बडेरा से विजय हुई भाजपा समर्थक रमा संतोष तिवारी लकड़ी चुनी गई है
दतिया जिला पंचायत के कुल 10 वार्ड हैं जिनमें 9 सदस्य भाजपा समर्थक विजय हुए थे शुक्रवार को सभी निर्वाचित हुए सदस्यों के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई 11:00 बजे से जिला पंचायत कार्यालय में नामनिर्देशन फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई 12:00 बजे तक नाम निर्देशन फार्म भरे गए जिनमें इंदिरा जी दांगी ने ही अपना नाम निर्देशन भरा उसके बाद समीक्षा के उपरांत 12:00 बजे सिंगल फार्म होने की वजह से इंदिरा जी दांगी को जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित कर दिया गया वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमाण पत्र के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग सूचना भेज दी है
समर्थकों में खुशी की लहर
जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद नामांकन के अंतिम दिन सिर्फ इंदिरा धीरू दांगी के नामांकन के साथ ही उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया उसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहना कर मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया
क्षेत्र की जनता को नहीं होने देंगे निराश
अध्यक्ष बनते ही इंदिरा धीरू दांगी ने सबसे पहले हिंदुस्तान टुडे से बात करते हुए क्षेत्र की जनता को बधाई दी साथ ही कहा कि गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के द्वारा जो विकास की गंगा बह रही है उस धारा को नियंत्रण आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे साथ ही सड़क शिक्षा सहित महिला सुरक्षा व शिक्षा की ओर काम करेंगे साथ ही क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार से निराश नहीं होने देंगे
चंबल मैं था दबदबा
80 के दशक में इंदिरा गांधी के ससुर मंसाराम दांगी के नाम से पूरा चंबल अंचल थरथर आता था आज उनकी पुत्रवधू समाज सेवा में अग्रणी है होकर जिले की प्रथम नागरिक का के रूप में काम करेगी

