ग्वालियर

7 दिन पहले हुई डेढ़ लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

भितरवार। सोमवार को भितरवार पुलिस ने एक हफ्ते पहले हुई धान बेचकर आ रहे किसान की 1 लाख 50 हजार की चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है।

 

जानकारी के अनुसार भितरवार थाना अंतर्गत भितरवार हरसी मुख्य सड़क मार्ग स्थित नया बस स्टैंड के समीप भितरवार निवासी सतेंद्र उर्फ छोटू यादव पुत्र नवल सिंह किरार 19 जुलाई की देर शाम अपनी धान की फसल डबरा से बेचकर 1 पाख 55 हजार रु टेक्टर के टूल बॉक्स में रख कर बापस अपने घर आ रहा था। उसी बीच ग्राम करीयवाटी पर सतेंद्र ने कुछ काम से अपना टेक्टर खड़ा किया उसी बीच लोगो ने इसके टेक्टर के टूल में रुपये रखे देख लिए जिससे उक्त टेक्टर का चार युवकों ने करीयवाटी से ही पीछा करना शुरू कर दिया था। और जैसे ही ट्रैक्टर चालक भितरवार नये बस स्टैंड पर पहुँचा और दुकान पर कुछ सामान लेने लगा तभी ट्रैक्टर चालक का पीछा कर रहे चारो युवकों ने मौका पा कर उक्त टेक्टर के टूल में रखें 1लाख 55 हजार रु चोरी करलिए और मौके से भाग खड़े हुए। जब पीड़ित युवक ने ट्रैक्टर ट्रॉली के टूल में रखें रुपए देखे तो उसमें से गायब मिले जिस पर उक्त युवक भितरवार पुलिस थाने पहुंचा जहां उक्त मामले को लेकर पुलिस को अवगत कराया। वही फरियादी की शिकायत पर पुलिस द्वारा अज्ञात चोरो की तलाश की लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं मिल सकी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ डेढ़ लाख रुपए की चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं उक्त मामले को लेकर एस डी ओ पी अभिनब कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रसांत शर्मा ने उप निरीक्षक शुभम शर्मा ,एएसआई रघुवीर सिंह नरवरिया आदि की एक टीम बनाकर उक्त चोरी के मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उक्त टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र लगाकर एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की तो करीयवाटी तक सभी सीसीटीवी कैमरे गठित पुलिस बल की टीम द्वारा चेक किए गए तो चार लोग उसी समय टेक्टर का पीछा करते देखे गए जिस पर पुलिस ने संदिग्ध तीन लोगों को ग्राम करीयवाटी से उठाया उन तीनों युवकों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की बारदात को करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने सोमबार को प्रेस वार्ता करते हुए उक्त चोरी की घटना का खुलासा किया।जिसमें अभी तक तीन आरोपी पवन जाटव, सुनील शर्मा,संजय कुशवाह को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गए रुपयों में से 62 हजार रुपए

 

बरामद किए। वहीं पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच पड़ताल की जा रही है। साथ ही नगर में पूर्व में हुई अन्य लूट चोरी की घटनाओं में भी पूछताछ की जा रही है। वही चोरी के मामले में अभी भी एक आरोपी फरार बताया गया है। उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर वकया की राशि बरामद किए जाने की बात पुलिस द्वारा बताई गई है। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 62 हजार रुपए बरामद करने में भितरवार पुलिस को मिली सफलता

 

 

भितरवार से – कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal