Breaking मध्यप्रदेश

माननीय गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी के निजी निवास दतिया में मुलाकात कर 108 एम्बुलेंस कर्मचारीयों कि समस्या से अवगत करवाया गया

प्रेस नोट
*दिनांक -16/09/2020*माननीय गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी के निजी निवास दतिया में मुलाकात कर 108 एम्बुलेंस कर्मचारीयों कि समस्या से अवगत करवाया गया*
प्रदेश में संचालित 108 एंबुलेंस के कर्मचारी सदैव ही विभिन्न विपरीत परिस्थितियों से घिरे हुए रहते हैं, सेवा का संचालन करने वाली कंपनी जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड कभी इन पहलुओं पर ध्यान ही नहीं देती, कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को सुलझाने का प्रयास भी नहीं करती, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भी कर्मचारियों कि समस्याओं और मांगों को नजरअंदाज करता है, जबकि इस कोरोना जैसी भयावह परिस्थिति में 108 एंबुलेंस के कर्मचारी सरकारी कर्मचारियों से ज्यादा मेहनत कर लगातार 24-24 घंटे जान हथेली में रखकर कार्य कर अपने प्रदेश की जनता की सेवा में जुटे हुए हैं, इसके बावजूद भी विभाग, सरकार व प्लेसमेंट एजेंसी का ध्यान कर्मचारियों की समस्याओं उनके अधिकारों और उनकी मांगों पर नहीं जाने के कारण कर्मचारी एक बार फिर से 108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के बैनर तले आंदोलन करने के लिए मजबूर है, “108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश” के बैनर तले आज दिनांक 16/09/2020 को *माननीय गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी के निजी निवास दतिया में* ज्ञापन सौंप कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं l
इससे पहले भी कई बार विभाग, सासन व प्रशासन को ज्ञापन दे कर प्रदेश में चल रही 108 एंबुलेंस कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों से अवगत कराया था, लेकिन विभाग व शासन दोनों ही 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों के प्रति उदासीनता बरतते रहे हैं कई बार इन्हीं कारणों से प्रदेश में 108 एंबुलेंस कर्मचारियों को हड़ताल जैसे कड़े कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है, इस बार फिर से कर्मचारी व 108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश पिछले लगभग कई महीनों से सरकार व विभाग तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं यदि इस बार भी सरकार व विभाग नहीं ध्यान देते है तो अंततः दिनांक 30 सितंबर से संपूर्ण मध्यप्रदेश में 108 एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और अंततः इसके परिणाम बहुत ही दुखद हो सकते हैं l
“उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा,”
एवं दिनांक 30.09.2020 से औधोगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 22 ( 1 ) ( b ) के अन्तर्गत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जिगित्सा हेल्थ केयर कि रहेगी।
यदि कर्मचारियों द्वारा रखी गई जायज मांगो का निराकरण विभाग, सरकार व एजेंसी द्वारा नहीं किया जाता है तो एक बार फिर से पिछले वर्षों की भांति 108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के बैनर तले दिनांक -30/09/2020 से संपूर्ण मध्यप्रदेश के 108 एंबुलेंस के कर्मचारी कामबंद होने को मजबूर हो जाएंगे l
धन्यवाद् भवदीय
प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप परमार
108 एंबुलेंस कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश, , दतिया से अध्यक्ष प्रेम कुशवाहा राजीव दुबे इंद्रपाल बघेल सुरेश वर्मा चंद्रशेखर नामदेव श्री कृष्ण दोहरी राकेश पाल वीर सिंह कौशल दीपक उमेश बघेल लोकेंद्र राजोरिया आदि लोग सम्मिलित रहे
मो.09131470683, ,,
76920 80411,, 97557 68372

sangam