भितरवार – अक्सर ही प्रिंट मीडिया एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सुर्खियों में रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत सुधरने की बजाय दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है । भले ही अस्पताल के बीएमओ बदल गए लेकिन आज भी अस्पताल अव्यवस्थाओं का केंद्र बना हुआ है ऐसा ही मामला बुधवार को सुबह देखने को मिला जब बिजली विभाग के द्वारा घाटमपुर फीडर पर मेंटिनेंस कार्य के चलते सुबह 8 बजे बिजली काटी गई जिसके चलते भितरवार अस्पताल सहित आधे नगर की सप्लाई बंद रही सुबह से ही उमस और तेज गर्मी के चलते अस्पताल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा और नवजात शिशु गर्मी के चलते बिलखते हुए नजर आए वहीं उनके परिजन कागज के पुट्ठों से हवा करते देखे गए जब परिजनों के द्वारा प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने भी इस समस्या को अनसुना कर दिया आपको बता दे अस्पताल में जनरेटर सहित सोलर ऊर्जा होने के बावजूद भी मरीजों को गर्मी में रहना पड़ा और सौर ऊर्जा के उपकरणों का लाभ अस्पताल में अधिकारी एवम कर्मचारियों के कमरों में लिया जा रहा है ना कि मरीजों के लिए । अस्पताल की इस दयनीय हालत पर वरिष्ठ अधिकारियों का कतई ध्यान नहीं है
भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर




