Breaking ग्वालियर

पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 19 घंटे में पकड़े प्रकाश जनरल स्टोर संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी ,

भितरवार ब्रेक —

भितरवार पुलिस को हाथ लगी बड़ी सफलता

19 घंटे में प्रकाश जनरल स्टोर पर टेरर वसूली मामले में गोली चलाने वाले 2 आरोपी को किया गिरफ्तार , 2 अभी भी है फरार

एंदल सिंह गुर्जर और शैलू गुर्जर किये पुलिस ने गिरफ्तार

पूरी वारदात में है 4 आरोपी पुलिस ने किया खुलासा

ग्राम छीमक के पास से पकड़े दोनो आरोपी , दो की है तलाश जारी

प्रेसवार्ता कर किया पुलिस ने मामले का खुलासा

2 लाख रुपये न देने पर किया था दुकान संचालक पर जानलेवा हमला

एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में बनाई थी पुलिस की टीम

उपनिरीक्षक शुभम शर्मा , आरक्षक मलखान सिंह , मुलायम सिंह, अनिल यादव , भूपेंद्र श्रीवास्तव, अनिल शर्मा की रही सराहनीय भूमिका

व्यापारियों ने दिया शुक्रवार को वारदात करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन पत्र

व्यापारियों में दहशत का माहौल देखते हुए पुलिस ने दिखाई तत्परता ,

लगातार दबिश के बाद हाथ लगी पुलिस को सफलता —

 

भितरवार से कृष्णकांत शर्मा की खबर

Abhishek Agrawal