स्लग/न्यायालय परिसर से निकाली विधिक व स्वच्छता जन जागरूकता रैली/भितरवार/संवाददाता/कमल साहू
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वी जयंती एवं आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हुए कई आयोजन
एंकर—राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वी जयंती के महोत्सव एवं भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में मनाई जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के चलते शनिवार को सिविल न्यायालय परिसर से व्यवहार न्यायाधीश दीपक चौधरी ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित की गई तमाम न्यायिक निशुल्क सेवा योजनाओं के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर से मिले निर्देशों के आधार पर 2से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले विभिन्न विधिक जन जागरूकता एवं नगर एवं ग्राम स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गांधी जयंती के अवसर पर न्यायालय परिसर से शुरू हुई जन जागरूकता रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नया बस स्टैंड स्थित गांधी पार्क पहुंची जहां रैली में शामिल एसडीएम अश्वनी कुमार रावत, तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश कुमार सोनी, पूर्व सीएमओ व लेखापाल दिनेश कुमार श्रीवास्तव, अभिभाषक संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष राजपाल सिंह सिकरवार सहित नगर के कई अधिकारी कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं सहित नगरीय निकाय और राजस्व विभाग के कर्मचारी प्रमुख रूप से सैकड़ों की तादाद में पहुंचे. जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्प माला पहनाकर सभी ने सामूहिक रूप से न्याय प्रक्रिया के समान अधिकारों का लाभ जन-जन को दिलाने एवं नगर को सांप स्वच्छ बनाने में योगदान देने का संकल्प लिया. इस दौरान रेली का जगह-जगह स्वागत भी पुष्प वर्षा कर नगर वासियों द्वारा किया गया.।




