भितरवार। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिए घोषित कार्यक्रम के तहत 11 जून शनिवार की सुबह भितरवार नगरिया निकाय निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम अश्वनी कुमार रावत द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह 10:30 बजे नगर परिषद क्षेत्र भितरवार के सभी 15 वार्डों के निर्वाचन की अधिसूचना, सीटों के आरक्षण की सूचना और मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र देने का कार्य शुरू कराया। जिसके चलते एसडीएम कार्यालय पर नगर परिषद भितरवार के 15 वार्डों के नाम निर्देशन पत्र देने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 3,4,5,9 मैं पार्षद पद के लिए 3-3 नामांकन पत्र नगरीय निकाय रिटर्निंग ऑफिसर के यहां से अभ्यर्थियों ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित राशि जमा करके प्राप्त किए। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 1, 2,7,11,12,13,15 मैं 11 नामांकन फार्म लिए गए है, इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 8 और 14 में 2-2 नामांकन फार्म गए है।
पहले दिन ही हुआ वार्ड नंबर 4 से पर्चा दाखिल
अनुसूचित जाति वर्ग महिला के लिए आरक्षित वार्ड क्रमांक 4 मैं पहले दिन शनिवार को पार्षद पद के लिए अभ्यार्थीता दिखा रहे प्रत्याशियों में से तीन महिला प्रत्याशियों के द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर के यहां से नाम निर्देशन पत्र निर्धारित राशि जमा करके लिए गए। जिनमें से एक महिला प्रत्याशी भाजपा की जिला मंत्री ममता खटीक ने एसडीएम अश्वनी कुमार रावत के समक्ष अपने 2 समर्थकों के साथ पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र पहले नाम निर्देशन पत्र के रूप में जमा कराया।
निर्वाचन को लेकर कर्मचारियों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने दिए निर्देश
जैसे ही नगरीय निकाय निर्वाचन की अधिसूचना शनिवार की सुबह 10:30 बजे श्री रावत द्वारा दीवारों पर चस्पा कराई गई वैसे ही उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नाम नामांकन पत्र विक्रय कर रहे एवं अन्य प्रक्रियाएं देख रहे कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्हें निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अभ्यार्थी को कोई परेशानी उत्पन्न ना हो साथ ही नगरिया निकाय और बिजली कंपनी से नोड्यूज इत्यादि के लिए भी किसी भी अभ्यर्थी को कोई परेशानी ना उठाना पड़े यह व्यवस्था देखी जाए। साथ ही अभ्यार्थी को नहीं समझ में आता है तो उसे नामांकन फार्म के लिए साथ क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज लगाना है उसके बारे में भी अवगत कराएं जिससे कि अभ्यर्थी को परेशानी ना उठाना पड़े। इस दौरान तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार कमल सिंह कोली, नगर परिषद लेखा अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
*भितरवार संवाददाता -कृष्णकांत शर्मा की खबर -*





