ग्वालियर

खाद संचालक की गुमशुदगी का मामला। गुमशुदगी दर्ज कराने परिजन पहुंचे थाना देहात।

डबरा (Dabra)//_

सोमवार सुबह 6 बजे से रहस्यमय ढंग से लापता हुए खाद संचालक नीरज जैन का मामला अब देहात थाना तक पहुंच गया है। गुमशुदा युवक के पिता कमल जैन देहात थाना पहुंचकर युवक नीरज जैन की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है वही पुलिस अब इस मामले में तत्परता से जांच में जुट गई है।

दरअसल मामला 2 दिन पहले का है जब एक किसान द्वारा लापता युवक नीरज की खाद की दुकान पर पहुंचा और खाद क्रय करने के मामले में अधिक राशि का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दे रहा था जिससे खाद संचालक नीरज जैन डिप्रेशन में आ गया और वह पिता के नाम एक पत्र छोड़कर घर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया जिसकी शिकायत परिजनों ने देहात थाना पहुंचकर पुलिस को की है अब पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

9826294612 (कमल जैन पिता) 9039940700 (पंकज जैन बड़ा भाई)

hindustan