Breaking मध्यप्रदेश

दतिया ब्रेकिंग विधि छात्र/छात्राओं ने ,पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

दतिया ब्रेकिंग विधि छात्र/छात्राओं ने ,पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
दतिया-: शासकीय विधि छात्र/छात्राओं द्वारा माननीय पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन ,ओर बताया कि शासकीय विधि विद्यालय बस स्टेण्ड के सामने सीता सागर के पास । रास्ते मे अवैध रूप से कच्ची शराब कंजरों द्वारा वेची जाती है।इस दौरान महाविद्यालय में आने जाने में छात्राओं को बहुत परेशानी होती है। जिसके कारण छात्र/छात्राओं को वहाँ असामाजिक तत्वों सामना करना पड़ता है इससे छात्राओं को काफी परेशानी होती है।पूर्व में अवैध शराब की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई थी। जिस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। सभी कॉलेज के छात्र/ छात्राओं के साथ कोई भी गंभीर घटना हो सकती है।अवैध शराब पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए। जिससे कॉलेज के छात्र/छात्राओ को असमाजिक तत्वों का सामना न करना पड़े । इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सत्येन्द्र दिसोरिया(PLV),सुभाष दाँगी(PLV),रोहित अहिरवार(PLV),अंकिता श्रीवास्तव (PLV),वैशाली भार्गव (PLV),रमा प्रजापति(PLV) एवं विधि छात्र,रोहित योगी,अजीत सिंह अहिरवार मौजूद रहे। दतिया से अंकित जैन की रिपोर्ट

sangam