जिले के कलाकार भी तानसेन समारोह कला यात्रा में आज होंगे शामिल
———————————-–—-
दतिया। प्रतिष्ठित तानसेन समारोह 25 से 30 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाले।समारोह में जिले के लोक कलाकारों के तीन दल 25 दिसम्बर को कला यात्रा में अपनी कला एवं नृत्य की प्रस्तुति देंगे। 25 दिसम्बर को महाराज बाड़ा से शुरू होकर ”गमक” आयोजन स्थल यानी इंटक मैदान हजीरा पर पहुंचेगी। इस कला यात्रा में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अन्य जिलों के साथ दतिया जिले के कलाकारों का जत्था भी शािमल होकर सबसे पहले दतिया जिले के कलाकारों का दल निकलेगा। कलाकारों का दल मास्क लगाकर कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। दतिया जिले के कलाकारों का कला जत्था दल अपरान्ह तीन बजे फूलबाग पर एकत्रित होगा। इसके बाद यह दल महाराज बाड़ा पहुंचेगे महाराज बाड़ा पर विक्टोरिया मार्केट परिसर में अपनी प्रस्तुतियां देते हुए वारी-वारी से अन्य जिलों के कला जत्था दल आगे बढ़ेंगे। यह कला यात्रा पैदल निकलेगी। इसी कड़ी में फूलबाग मैदान और लोकोशेड के बगल में प्लेट फार्म नम्बर चार की ओर के मैदान पर लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जायेगी। इसके बाद कला यात्रा गमक आयोजन स्थल यानी इंटक मैदान हजीरा पहुंचकर तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले उप शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम गमक में शामिल होंगे।




