दतिया

थाना भाण्डेर के आबकारी एक्ट के मामले में जेएमएफसी न्यायालय भाण्डेर से जारी स्थाई वारण्ट में फरार स्थाई वारण्टी को भाण्डेर पुलिस ने लहार रोड भाण्डेर से किया गिरफ्तार

 दतिया! पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा आगामी पंचायत चुनाव आदर्श आचार संहिता के चलते चलाए जा रहे स्थाई वारण्टी धर पकड़ अभियान के तहत वारण्टियों की धरपकड करने हेतु आज दिनांक 08/06/22 को थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक शशि कुमार थाना भाण्डेर की पुलिस टीम के साथ स्थाई वारण्टियों की तलाश में रवाना हुए थे । स्थाई वारण्टी की तलाश के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना भाण्डेर के अपराध क्रमांक 04/15 धारा 34 आबकारी एक्ट से संबंधित जेएमएफसी न्यायालय भाण्डेर के प्रकरण क्रमांक 51/15 में जारी स्थाई वारण्ट में फरार चल रहा स्थाई वारण्टी इमरान उर्फ पोले पुत्र अन्नू उर्फ अनवर खान उम्र 30 साल निवासी काजीपाठा मोहल्ला भाण्डेर का कहीं जाने की फिराक मे पानी की टंकी के पास लहार रोड भाण्डेर पर खड़ा दिखाई दिया है ।  थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक शशि कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा लहार रोड भाण्डेर पानी की टंकी के पास पहुंचकर स्थाई वारण्टी को पकड़ा एवं स्थाई वारण्टी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय भाण्डेर के समक्ष पेश किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही निरीक्षक शशि कुमार थाना प्रभारी भाण्डेर , उप निरी तरसियूस लकडा , उप निरी अवतार सिंह यादव , प्र.आर. 148 उदय सिंह , प्र . आर . 532 अवधेश दीक्षित , आर . 694 कमलकिशोर , आर . 844 छोटा आदिवासी थाना भाण्डेर ।

Abhishek Agrawal