बालाघाट

मंत्री के गृहग्राम की पंचायत बनी महिला प्रधान पंचायत। पंच,उपसरपंच व सरपंच का निर्वाचन निर्विरोध, घोषणा बाकी।

एंकर- मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा और गृहग्राम की पंचायत ग्राम पंचायत बघोली ने इतिहास बना दिया। यहां पर पंच व सरपंच का निर्वाचन निर्विरोध हो गया। हालांकि इनकी घोषणा होना बाकी हैं। 

वाईसऑवर- बता देवें कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा हैं और आज नामांकन जमा करने की अतिंम तिथि थी। ग्राम पंचायत बघोली में कुल 15 वार्ड व सरपंच पद के लिये एकल नामांकन जमा हुआ हैं। जिसमें सभी नामांकन महिलाओं ने दाखिल किया हैं। इस तरह से एकल नामांकन होने से यह तय हो गया कि इनका निर्वाचन निर्विरोध होना तय हैं।
आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे की गृहग्राम में सभी पंच व सरपंच के पद पर महिलाओं का निर्विरोध निर्वाचन होने की खबर बालाघाट जिले में एकमात्र हैं। संभव हैं कि प्रदेश में भी एकल हो सकती हैं। इस निर्विरोध निर्वाचन पर आयुष मंत्री श्री कावरे ने सभी पंच,सरपंच व उपसरपंच का अपने कार्यालय में मुंह मीठा किया और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया हैं। साथ ही उन्हें शुभकामनाये दी हैं।
श्री कावरे ने कहा कि प्रदेश के मुखिया की महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुये पहले चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था दी गई हैं। साथ ही पूरी पंचायत महिला प्रधान निर्वाचित होने पर उन्हें सम्मानित करने व पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई हैं। जिसे ग्राम पंचायत बघोली के लोगों ने स्वीकारा और सामुहिक रूप से एकमतेन होकर पूरी पंचायत में महिला बहनों का निर्विरोध निर्वाचन किया हैं। जो कि सराहनीय पहल हैं। गांव के विकास में हम सभी मिलकर सहयोग करेगें और गति प्रदान की जायेगी।
वही नवनिर्वाचित सरपंच ने भी इस चयन के लिये ग्रामीणों व आयुष मंत्री के प्रति आभार जताया हैं।

बाईट- श्रीमती पुष्पा बाहेश्वर (नवनिर्वाचित महिला सरपंच)

बाईट- रामकिशोर कावरे (आयुष मंत्री)

Abhishek Agrawal