दतिया-आज दिनांक 2 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई तथा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे दतिया विधायक राजेंद्र भारती तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवधेश नायक,जिला अध्यक्ष रामकिंकर सिंह गुर्जर, प्रदेश प्रवक्ता अंबिका शर्मा,शहर अध्यक्ष अजय शुक्ला एवं कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं ने महात्मा गांधी एवं स्व.शास्त्री जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन के प्रेरक एवं महत्वपूर्ण प्रसंग बताए अपने उद्बोधन में भारती ने कहा कि बापू एवं शास्त्री जी के योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता वही अपने उद्बोधन में अवधेश नायक ने कहा की बापू के आदर्शो का अगर किसी ने वास्तविक रूप से पालन किया तो वो स्व.लाल बहादुर शास्त्री है ऐसे महान नेताओं ने इस भारत भूमि पर जन्म लिया जिन्हे पूरी दुनिया मानती है वही अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रामकिंकर सिंह गुर्जर ने कहा की दुनिया के 180 से भी ज्यादा देशों में गांधी जी की प्रतिमाएं लगी हुई है वही शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देश को दिया और किसानों एवं नौजवानों को और आम जन के लिए अपना जीवन समर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने किया तथा आभार प्रदर्शन रामकुमार मोगिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व श्री….राजेंद्र भारती रामकिंकर गुर्जर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अवधेश नायक,सूर्य प्रताप सिह परमार,अंबिका शर्मा,अजय शुक्ला,सुरेश झा,पार्षद मुन्ना खां, स्वामी शरण कुशबाहा,डॉ राकेश खरे,सी एल बोध्द,पुष्पराज राजपूत रामनिवास शर्मा उरिया बी के जाटव,रामकुमार मौगिया, जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव राघवेंद्र जादौन,विक्रम दांगी,मुरारी लाल शर्मा,मोहन कुशवाहा, माखन वावू जी, रामदास उत्साही सुनील खटीक, राजकुमार पटेल राजाराम बंशकार,काले खां,मोहन स्वरूप श्रीवास्तव,अजय यादव,देव गोतम,महेश वाल्मीक,छोटू बुन्देला,अमरीश वाल्मीक,मुकुल श्रीवास्तव दयाराम झस्या, अजमेरी खांन,अशोक गोतम आदि बहुत से काग्रेस जन उपस्थित थे




