
दतिया में कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुवार-शुक्रवार की दरिमियानी रात दीवार फांद कर मजदूर के घर में दाखिल हुए बेखौफ चोरों ने नगदी-जेवरात समेत लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार के होश उड़ गए।पीड़ित मजदूर ने मामले में शिकायत थाने में की है।
ये घटना पुलिस लाइन की बाउंड्री के पीछे बनी कॉलोनी की है। यहां पर मजदूर धनीराम कुशवाहा का परिवार रहता है। धनीराम मोबाइल टावरो पर मजदूरी करता हैं। पीड़त के मुताबिक रात में पूरा परिवार सो रहा था। इसी दौरान घर के पीछे से अज्ञात चोर आए और कमरे में रखी अलवारी का ताला तोड़ सोने चांदी के आभुषण सहित पांच हज़ार रुपए नगत ले उड़े। सुबह जब जागे तब मामले का खुलासा हुआ है।
यह समान ले गए चोर
दो नग चांदी के चुरा, बिछिया पांच जोड़ी चांदी की, ब्रेसलेट सोने की,तावीज सोने की, करधौनी चांदी की, झुमकी सोने की, चांदी की पायल, बड़ी पायल दो जोड़ी, एक मोबाइल फोन, पांच हज़ार रुपए नगद। जिस की कुल अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।




