Breaking ग्वालियर दतिया भोपाल मध्यप्रदेश

गर्मी के मौसम आते हैं बिजली विभाग की ना कामयाबी लगातार देखने को मिल रही है

गर्मी के मौसम आते हैं बिजली विभाग की ना कामयाबी लगातार देखने को मिल रही है
……………. ……………………..
सरकार कितने ही दावे कर ले लेकिन बिजली विभाग के मायने में पूरी तरीके से हुई फेल
…………………………………….
दतिया:-……लगातार गर्मी के मौसम में दिन-प्रतिदिन तापमान का पारा बढ़ता ही जा रहा है उसी तरह बिजली विभाग की लापरवाही दिन प्रतिदिन दिखाई दे रही है सरकार को अवगत करा दें कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंसान का रहन बसेरा होता है इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बिजली की कटौती को लेकर बिजली विभाग की दावों की पोल उजागर हो रही है वहीं सरकार के बिजली विभाग के मंत्री लगातार जनता को सुविधाएं देने में लगे हुए हैं लेकिन कहीं ना कहीं बिजली विभाग की लापरवाही सामने देखने को मिल रही है मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि कुछ ग्राम पंचायतों में अभी तक मीटर की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है फिर भी उनके पास हर महीने का बिल पहुंच जाता है अब इतना अंतर्यामी बिजली विभाग किस हिसाब से बिजली का बिल गरीब किसानों के हाथ में थमा रहा है क्योंकि जब मीटर ही नहीं है तो किस हिसाब से रीडिंग की जाती है और जब रीडिंग की जाती है तो बिजली की समस्या उत्पन्न कहां से हो रही है कहने को तो काफी ग्राम पंचायतों में दिन-प्रतिदिन बिजली की कटौती लगातार देखने को मिल रही है हम बात करें दतिया जिले की तो दतिया जिले में भी कई ग्राम पंचायत हैं ऐसी हैं जिनमें बिजली की समस्या सबसे ज्यादा उत्पन्न हो रही है जैसे, बीकर, बुहारा,कड़खड़ा,बदनपुर ,चरबारा, मवाई ,कनीबा कहने को तो ऐसे बहुत सी ग्राम पंचायत है जिनमें बिजली की समस्या से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है हाला की कटौती शहर में भी होती है लेकिन यदि दो दो या 3 दिन शहर में बिजली ना आए तो शहर के लोगों का क्या हाल होगा *सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार* ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का कहना है कि हमारे यहां बिजली की समस्या यदि हम बताएं तो हमें कहने में भी शर्म महसूस होती है कि हमारा देश आज विश्व गुरु बनने जा रहा है लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति दुरुस्त है चुनाव के समय में राजनीतिक पार्टियां वादे तो बहुत करते हैं लेकिन जब वह जीत जाती है तब वह उनके सभी बातें फेल होते हुए नजर दिखाई दे रहे हैं आज लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है शहरों के साथ-साथ बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी भूमिका अदा करें जिससे वह ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कोई भी व्यक्ति सरकार को बुरा ना कह सके

hindustan