Breaking दतिया

बसई-दतिया:-झौपड़ी में लगी आग मिनटों में जलकर राख

झौपड़ी में लगी आग मिनटों में जलकर राख


===================================
बसई — दतिया जिले के बसई टप्पा तहसील के अंतर्गत ग्राम बसई नई बस्ती में झौपड़ी में आग लग गई आग लगते झोपड़ी मिनटों में जलकर राख हो गई आग पर काबू पाने के लिए लोगों ने पानी बाली मोटर चला कर पानी का छिड़काव किया तब जाकर आग बुझ सकी दरअसल आगजनी की ये घटना झोपड़ी के ऊपर से निकली बिजली के डले तारों के आपस मे टकराने से शॉर्ट सर्किट हो गई सुबह करीब 09:00 बजे सुरेश राजपूत की पत्नी जब अपने खेत पर अपने तीन बर्ष के बच्चे को झोपड़ी में बैठा कर वही पास के खेत में खडी गेहूं की पक्की फसल को काट रही थी उसी दौरान बिजली के तारों के आपस में टकराने से चिंगारी निकली और झौपड़ी पर आ गिरी जिसे देखते ही वह भागकर तुरन्त झौपड़ी में खेल रहे बच्चे को बाहर निकाला और चिल्लाने लगी चिल्लाने की आवाज आबाज सुन आसपास के सभी किसान दौड़कर आ पहुंचे सभी ने एकजुट होकर पानी डाला तब जाकर आग बुझ सकी आग पर काबू पाया तब तक तो झौपड़ी में रखा सारा सामान झौपड़ी के साथ जल कर राख हो चुका था।
यहां पर आपको बता दें कि आग जली की बसई क्षेत्र में तीसरी घटना को अंजाम दे दिया पहली घटना सतलौन मैं भी गेहूं की फसल काटकर थ्रिसिंग के लिए रखी हुई थी तभी फसल में आग लगाने से जलकर राख हो गई दूसरी घटना नयाखेड़ा लोहागढ़ में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई थी वहीं तीसरी घटना आग की घटना रविवार को सुबह बसई नई बस्ती में झौपड़ी की है
हर वर्ष संबंधित विभाग को समाचार पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है कि प्रतिवर्ष बसई क्षेत्र में कहीं ना कहीं आगजनी की घटना घटित होती है इसलिए यहां फायर ब्रिगेड की आवश्यकता है जिससे समय रहते आग पर काबू पा सके लेकिन आज दिनांक तक किसी भी अधिकारी ने व जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया

hindustan