भांडेर के ग्रामों में बिजली समस्या, कांजी हाउस की बदहाल हालत एवं राशन की दुकानों पर हो रही कालाबाजारी को रोकने के लिए करेंगे आंदोलन – भानु ठाकुर

—————————————-
दतिया। भांडेर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री भानु ठाकुर ने भांडेर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत किसानों की चौपाल लगाकर भांडेर क्षेत्र के ग्राम जौरी, बोदर ,बैसोरा,बिसेपुरा मैं पहुंच कर जन समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भानु ठाकुर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर किसान कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ऋषि राज बिरथरिया जन चौपाल की अध्यक्षता की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवकुमार पाठक ने की मुख्य अतिथि के तौर पर भानु ठाकुर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि समूचे भांडेर विधानसभा क्षेत्र में बिजली कटौती के कारण लोगों में काफी रोष व्याप्त है ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे में से 12 घंटे मात्र बिजली मिलती है समूचे भांडेर क्षेत्र में लगभग आधा सैकड़ा ग्रामों के ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए हैं। जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। किसानों को बिजली बिलों के नाम पर हजारों रुपए की जबरन वसूली बिजली विभाग के द्वारा की जा रही है। समूचे क्षेत्र में गौशाला के नाम पर लाखों रुपए शासन प्रशासन के द्वारा बंटर बात कर दिए गए हैं। गौशाला की हालत इतनी खराब है कि एक भी गौ माता गौशाला में रोकी नहीं जा सकती हैं गौशाला है खाली पड़ी है ना तो गौशाला में गौ माता की खाने पीने की कोई व्यवस्था शासन प्रशासन के द्वारा की जा रही है। गौमाता अपने भोजन की तलाश में किसानों के खेतों में दर-दर भटकती हुई देखी जा सकती है। भारतीय जनता पार्टी गौशालाओं के नाम पर भयंकर भ्रष्टाचार कर रही है। जनता दर्शन जन चौपाल कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश यादव, अंकित पुरोहित, राजकुमार मटोलिया, रामबाबू परिहार, पप्पू कुशवाहा, दयाल सिंह कुशवाहा, राजू कुशवाहा, बंटी परिहार, गंधर्व परिहार, बंटी बघेल, सुरेश सविता, सुनील मिश्रा, युसूफ खान, भरत परिहार, अशोक शर्मा, अनिल महाराज, आशिक भगत जी, विवेक परिहार, उत्तम सिंह परिहार, सुमेर अहिरवार, दयानंद जाटव, हरबिलास राजपूत, अमर जीत सिंह राजपूत, धनीराम कुशवाहा महेंद्र परिहार आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।




