नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिलायें – श्रीमती राय
—————————————-
सांसद ने दिशा की बैठक मंे अधिकारियों को दिए निर्देश
—————————————-
दतिया। सांसद श्रीमती संध्या राय ने कहा कि अधिकारीगण केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को भी मूल-भूत सुविधाओं के साथ-साथ शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाने में आगे गए। जिससे उनकी भी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार हो सके। सांसद श्रीमती संध्या राय मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक को संबोधित कर रही थी। बैठक में कलेक्टर श्री संजय कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, श्रीमती रीता यादव सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। सांसद श्रीमती राय ने दिशा की गत बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर विभागवार चर्चा करते हुए कहा कि जिले मंे शासकीय सेवकों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य किया जा रहा है। कई ययोजनाओं में दतिया जिला अग्रणीय स्थान पर है। उनहोंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी रणनीति बनाये कि अन्य योजनाओं में भी जिला प्रदेश में अग्रणीय रहे। शासन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप नगरीय क्षेत्रों के समान ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी मूल-भूत सुविधाओं के साथ-साथ योजनाओं का भी लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे ग्राम जहां शांतिधाम की व्यवस्था नहीं है। उन ग्रामों में शांतिधाम हेतु स्थान चिन्हित कर शांतिधाम बनाने का कार्य शुरू करें। जहां पर शांतिधाम है उनकी ब्राउण्ड्री बॉल, टीनशेड व चबूतरा निर्माण कर पौधरोपरण कर सौन्दर्यीकरण का कार्य भी कराया जाए।
सांसद श्रीमती राय ने विधुत वितरण कंपनी द्वारा सौभाग्य योजना के तहत् विद्युतीकरण किए गए गांव की समीक्षा करते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मजरे टोलोें का भी विद्युतीकरण हो। सांसद ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत् चयनित दो ग्राम दभेरा एवं राखरा ग्राम और प्रधानमंत्री ग्राम योजना के तहत् आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा लिए गए 31 ग्रामों का सभी विभागों के सहयोग से ऐसा विकास करें कि वह एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित हो सके। सांसद ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा शासकीय स्कूलों के बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए विद्यालयों में समय पर शिक्षक पहुंचे और शिक्षक अपने अध्यापन कार्य में भी सुधार लाए। जिससे समाज में शासकीय स्कूलों के प्रति और अधिक विश्वास बढ़े। बैठक में कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि जिले में एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत् किसानों को मैंथा की खेती एवं गुड़ उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिससे किसानों की आय में दोगुना वृद्धि हो सके। इसके लिए किसानों की संगोष्ठी में वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को गन्ना एवं पिपरमेंट की खेती के आधुनिक तौर-तरीके बताए जा चुके है। उन्होंने बताया कि जिले में दो माह में 7 हजार राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर जिला प्रदेश में पांचवे स्थान पर है। जिले में संस्थागत प्रसव में भी वृद्धि हुई है। केाविड टीकाकरण के मामले में भी जिला प्रदेश में अग्रणीय रहा है। धान उपार्जन के मामले में दतिया मॉडल को राज्य सरकार पूरे प्रदेश में लागू कर रही है। इस मॉडल को गेंहॅॅू उपार्जन में भी उपयोग किया जायेगा।




