दतिया:वृंदावन धाम दतिया में जोधपुर से आए महाराज ने सत्संग के माध्यम से दी गुरु दीक्षा
दतिया वृंदावन धाम में आज जोधपुर से आए महाराज रविंद्र श्रीमान ने कीर्तन प्रवचन दीक्षा भजन का लगाया सत्संग वही भजनों के माध्यम से लोगों को संस्कृति के संबंध में जुड़ने का प्रयास किया गया वहीं महाराज जी ने एक-एक कर भक्तजनों को दी गुरु दीक्षा वही आपको बता दें कि ऐसे सत्संग में भारत के सभी राज्यों से भक्त सबसे ज्यादा झारखंड बिहार बंगाल के भक्त जनों ने आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भक्तों ने महाराज रविंद्र श्रीमान शैली गुरु दीक्षा




